हाथों-हाथ विद्युत कनेक्शन दिलवाकर विद्युत सप्लाई की चालू।
अजमेर एक दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 में ग्राम पंचायत बेगलियावास के शिविर में विद्युत कनेक्शन के लिए 2 प्रार्थना पत्र इन्द्रा पत्नि हनुमान जाट निवासी बेगलियावास एवं जगदीश जाट पिता रामरतन जाट निवासी मानपुरा द्वारा प्रस्तुत किए गए। शिविर प्रभारी प्रियंका बड़गुर्जर ने इनका निस्तारण करने के लिए तत्काल सहायक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिए। इनका विद्युत विभाग द्वारा हाथों-हाथ मौका जांच करवाकर तकमीना बनाया। इनका मांग पत्र जारी कर दोनों प्रार्थीगणों को शिविर के दौरान विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।