दिव्यांग इन्द्रा का 16 वर्ष बाद बना जन्म प्रमाण-पत्र।
दिव्यांग राम सिंह को मिला पुस्तैनी आवास का पट्टा।
11 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर।
अजमेर, 28 अक्टूबर। ग्राम पंचायत लोडियाना में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में दिव्यांग किशोरी इन्द्रा का 16 वर्ष बाद जन्म प्रमाण पत्र बना। कालबेलिया परिवार की इन्द्रा पुत्री रामनाथ पूर्ण रूप से दिव्यांग है। उसकी मां सुगनी देवी गोद में लिए अपनी पुत्री को सरकारी लाभ दिलाने के लिए शिविर में उपस्थित हुई। दिव्यांग किशोरी का जन्म प्रमाण-पत्र नहीं होने से उसका आधार कार्ड जारी नहीं हो पा रहा था। इसके कारण दिव्यांग प्रमाण-पत्र से वंचित होकर पेंशन का लाभ भी प्राप्त नहीं हो सका। प्रशासन गांवों के संग अभियान में जन्म प्रमाण-पत्र के लिए विलम्ब अनुज्ञा पंजीकरण का आवेदन तैयार करवाया व अनुज्ञा जारी की गई। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र जारी कर किशोरी को लाभान्वित किया गया। इस प्रकार जन्म प्रमाण-पत्र से दिव्यांग किशोरी को आधार कार्ड बनवाने व दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने का अधिकार प्राप्त हुआ। दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने की राह आसान हुई। राज्य सरकार का यह अभियान मददगार साबित हुआ।
दिव्यांग राम सिंह को मिला पुस्तैनी आवास का पट्टा
अजमेर, 28 अक्टूबर। ग्राम पंचायत लोडियाना के राम सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी केसरपुरा दिव्यांग है। अपने पुस्तैनी आवास का पट्टा ग्राम पंचायत से प्राप्त करने में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। राज्य सरकार के द्वारा आयोजित कैम्प दिव्यांग राम सिंह के लिए एक सहारा बनकर आया। इसमें उसे अपने पुस्तैनी आवास का पट्टा जारी हुआ। आबादी के आवासीय मकान का वैधानिक अधिकार पत्र प्राप्त कर गौरान्वित हुआ। उन्होंने राज्य सरकार को आभार व्यक्त किया।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
11 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर
अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर तीन स्थानों पर
नगर निगम का शिविर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट खानपुरा मे
अजमेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार, 29 अक्टूबर को 11 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की दांता, केकड़ी की बाजटा, नसीराबाद की कानाखेड़ी, सरवाड़ की सदापुर, पीसांगन की पिचौलिया, भिनाय की सोबड़ी, मसूदा की मानपुरा, पुष्कर की नांद, रूपनगढ की भदूण, टॉडगढ की बामनहेड़ा तथा अंराई की मण्डावरिया ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर तीन स्थानों पर
अजमेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के तीन शिविर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
एडीए सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए शुक्रवार, 29 अक्टूबर को विभिन्न योजनाओं तथा राजस्व ग्रामों के लिए तीन स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। हाथीखेडा, बोराज, काजीपुरा, कोटडा, कोटडा आवासीय, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य तथा महाराणा प्रताप नगर योजना से संबंधित शिविर हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य के सामुदायिक भवन में होगा। इस शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त श्री अशोक कुमार चौधरी होंगे। इस दिन मालियान-द्वितीय का शिविर सामुदायिक भवन चन्द्रवरदाई नगर में होगा। इसकी प्रभारी उपायुक्त सुनीता यादव होगी। लोहागल के लिए शिविर स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल निर्धारित किया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अरूण कुमार जैन होंगे।
नगर निगम का शिविर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट खानपुरा मे
अजमेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत नगर निगम के 6 वार्डों के लिए शुक्रवार, 29 अक्टूबर से शिविर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट खानपुरा में लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार, 29 अक्टूबर व शनिवार, 30 अक्टूबर एवं सोमवार, एक नवम्बर को वार्ड संख्या 32, 33, 34, 35, 36 एवं 41 से संबंधित कार्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट खानपुरा में शिविर आयोजित कर किए जाएंगे।