युवा पीढ़ी डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चले।
अजमेर, 6 दिसंबर। जल संसाधन विभाग तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया।
प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया सोमवार को अजमेर जिले में प्रवास पर रहे। उनके सर्किट हाउस में पहुंचने पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के लिए कहा। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से आमजन को राहत पहुंचाने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं भूपेन्द्र सिंह राठौड, सौरभ बजाड़, कमल वर्मा एवं अजय शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने 51 किलो फूलों की माला से उनका स्वागत किया।
अजमेर, 6 दिसंबर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री मालविया ने डॉ. अम्बेडकर के सिद्धान्तों पर चलने का आह्वान किया।
राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि युवा पीढ़ी डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर उन्हें आगे बढ़ाएं यही बाबा साहब के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होनें यह बात भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही। डॉ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर रोडवेज सर्किल स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्री मालविया ने पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि समाज के आगे बढ़ने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षा पर जोर देना चाहिए। समाज एक सूत्र में बंधकर ही आगे बढ़ सकता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति में समाज की उन्नति है। बाबा साहब की समाज के विकास की सोच के मर्म को आत्मसात करने का संकल्प लेना उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर विधायक राकेश पारीक, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं भूपेंद्र सिंह राठौड, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, सौरभ बजाड़, शिव कुमार बंसल, कुलदीप कपूर, फकरे मोइन एवं महेश चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।