अजमेर, 5 दिसम्बर। जिले के नए प्रभारी मंत्री तथा जल संसाधन विभाग एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया सोमवार, 6 दिसम्बर को अजमेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री मालवीया प्रातः 10.30 बजे अजमेर स्थित सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। वे प्रातः 11 बजे से गोविन्दम समारोह स्थल वैशालीनगर में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात सायं 5 बजे वे उदयपुर होते हुए नाहरपुरा बांसवाडा के लिए प्रस्थान करेंगे।