प्रशासन शहरों, गांवों संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर के संबंध में समीक्षा बैठक आज
बारां, 20 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट के आईटी कक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई के दौरान, भूमि विवाद, बिजली बिल, रोजगार, एनएफएसए, अतिक्रमण, जनाधार वेरिफिकेशन, पेंशन प्रकरण, सहायता राशि दिलवाने सहित विभिन्न जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
एडीएम ने कहा कि बारां जनसमस्याओं के निस्तारण के मामले में प्रदेश में सदैव अग्रणी रहा है। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए माह के प्रत्येक गुरूवार को क्रमशः ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। जिला स्तर पर प्रत्येक तीसरे गुरुवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाता है। आमजन जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख सकते हैं, जिनके त्वरित निस्तारण के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं सीएमओ के लम्बित प्रकरणों के जल्द निपटारे के आदेश भी दिए। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को 24 अप्रेल से शुरू होने जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविरों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जनसुनवाई के दौरान 32 प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित विभागों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, विडियो कान्फ्रेन्स द्वारा समस्त एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी, स्थानीय निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।
बारां, 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 में बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को एलपीजी गैस सिलेण्डर का लाभ 1 अप्रेल 2023 से देय होगा। मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के लाभार्थियों को 500 रूपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के लिए 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक प्रदेशभर में मंहगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला रसद अधिकारी रजत विजयवर्गीय ने बताया कि मंहगाई राहत कैम्प में अन्य योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का अनुदान प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाना है। लाभार्थी उक्त कैम्पों में गैस डायरी अथवा पूर्व में जारी रसीद की प्रति एवं जनाधार कार्ड के साथ उपस्थित होवें। लाभार्थी द्वारा निर्धारित काउंटर पर अपना गैस कन्ज्यूमर नम्बर दर्ज करवाया जा सकेगा। जिसका सॉफ्टवेयर में दर्ज डाटा से लिंक होने पर लाभार्थी के जनाधार से जुडे बैंक खाते में अनुदान के लिए सफल पंजीकरण किया जाकर लाभार्थी को मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर गारन्टी कार्ड सुपुर्द किया जाएगा। मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का लाभ उन्ही लाभार्थियों को दिया जाएगा जो कैम्प में उपस्थित होकर योजना में अपना पंजीकरण करवाएंगे।
प्रशासन शहरों, गांवों संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर के संबंध में समीक्षा बैठक आज।
बारां, 20 अप्रेल। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता कि अध्यक्षता में 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर की तैयारियों की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में 21 अप्रेल 2023 को दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी एडीएम एसएन आमेटा ने दी।
अनुजा निगम द्वारा ऋण स्वीकृति के लिए साक्षात्कार 24 अप्रेल से।।
बारां, 20 अप्रेल। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम बारां द्वारा जारी सूचना के अनुसार स्थानीय कार्यालय में राष्ट्रीय योजना अनुसूचित जाति ऋण योजना, अनुसूचित जनजाति, स्वच्छकार व अन्य पिछडा वर्ग की विभिन्न योजनाओं में ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदनकर्ताओं के ऋण स्वीकृति के संबंध में साक्षात्कार अनुजा निगम बारां के परियोजना प्रबन्धक कार्यालय जिला परिषद कमरा नम्बर 113 में 24 अप्रेल 2023 से 28 अप्रेल 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम अनल चौधरी ने बताया कि साक्षात्कार में संबंधित प्रत्याशी अपने ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सहित समस्त मूल दस्तावेज लेकर निर्धारित समय पर कार्यालय परियोजना प्रबन्धक राज. अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम बारां में उपस्थित होवें।