दिए निवेशकों से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश।
अजमेर, 2 दिसम्बर। जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट को सफल बनाने के लिए गठित कमेटी की बैठक गुरूवार को जवाहर रंगमंच कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। इसमें अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा के निवेशकों से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने कहा कि आगामी 22 दिसम्बर को जिला स्तरीय इनवेस्ट समिट का आयोजन जवाहर रंगमंच में किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र, रीको तथा अन्य विभागों को सम्भावित निवेशकों की सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए। निवेशकों से सम्पर्क स्थापित कर फोलो किया जाए। निवेशकों को अजमेर जिले में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हें विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाए। सरकार द्वारा स्वयं की भूमि पर निवेश करने वाले निवेशकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ निवेशक की भूमि नहीं होने की स्थिति में जिले के भूमि बैंक में से भूमि लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले के कई व्यवसायी तथा उद्यमी अन्य राज्यों एवं देशों में कार्यरत है। उनका अपने गृह जिले के प्रति लगाव रहता है। इस प्रकार के उद्यमियों से सम्पर्क स्थापित किया जाए। उन्हें अपने मूल स्थान पर उद्यम स्थापित रोजगार देने के लिए प्रेरित किया जाए। इस प्रकार के निवेशकों से उनके रिश्तेदारों एवं परिजनों के माध्यम से सम्पर्क स्थापित हो। निवेशकों से न्यूनतम 2 करोड़ रूपए निवेश करवाने के लिए सभी स्तरों से प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।