आयोजन के लिए दल गठित, गुरूवार को होगी बैठक ।
अजमेर, 30 नवम्बर। जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त की अध्यक्षता में दल गठित किया गया है। इसकी तैयारी बैठक गुरूवार 2 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जवाहर रंगमंच में आयोजित होगी
अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 22 दिसम्बर को जवाहर रंगमंच में किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए टीम का गठन किया गया है। इस टीम के अध्यक्ष अजमेर विकास पर््राधिकरण के आयुक्त तथा सदस्य सचिव जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक होंगे। अजमेर विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग के उप निदेशक, उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक, अजमेर डेयरी के प्रबन्ध निदेशक, खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियंता, पर्यटन विभाग के उप निदेशक, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक इस कमेटी के सदस्य होंगे। समिट की आवश्यक तैयारियों के संबंध में इस समिति की बैठक अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में गुरूवार 2 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जवाहर रंगमंच में होगी।