अजमेर, 12 नवम्बर।राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार उर्स मेला के सुचारू एवं सुव्यवस्थित आयोजन के विचार-विमर्श के लिए जिला कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में सोमवार 15 नवम्बर को अपराह्न 4 बजे बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में उर्स मेले से संबंधित सुझावों पर चर्चा की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार के प्राप्त अधिनियम, सूची तथा जन घोषणा पत्र के अनुसार धार्मिक मेलों में सुविधाएं आदि उपलब्ध कराने के लिए आयोजकों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।