सभी छतरी योजना कॉलोनी,LIC कॉलिनी,पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर और G BLOCK एवम समीपवर्ती निवासीगण वासियों को निवेदन है कि आगामी *मंगलवार दिनांक 25 जुलाई 2023 को शाम ठीक 7.30 बजे श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर आतेड छतरी योजना अजमेर में सामुहिक सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है।
सभी कॉलोनीवासियों से निवेदन है वे समय पर *सपरिवार* पाठ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ कमायें।
सुंदरकांड का पाठ सार्वजनिक रूप से रहेगा कॉलोनी से बाहर के भक्त गण भी पाठ में सम्मिलित हो सकते हैं।
इस मंगलवार आरती, प्रसाद की व्यवस्था का सौभाग्य श्री मनोहरजी खंडेलवाल ,हनी जी ,अतुलजी खंडेलवाल- छतरी योजना ,आटेड कॉलोनी और उनके परिवार को प्राप्त हुआ है।
आगामी मंगलवारो को होनेवाले सुंदरकांड पर आरती,प्रसाद और पूजा की व्यवस्था का सौभाग्य आप भी प्राप्त कर सकते है।