अजमेर डेयरी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में जिले के पशुपालकों महत्वपूर्ण योगदान- चौधरी
**लाभांश वितरण समारोह एवं पांच हजार लीटर क्षमता की बीएमसी का उदघाटन
अजमेर,। अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि आज अजमेर डेयरी राजस्थान ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में अपने कार्य क्षेत्र व दूध संकलन क्षमता के बूते सबसे आगे खड़ी हैं । इस डेयरी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का श्रेय जिले के किसानों पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादकों का है। रविवार को निकटवर्ती सराधना में पांच हजार लीटर क्षमता वाली बीएमसी (बल्क मिल्क कुलर) का उद्घाटन करने के बाद चौधरी यहां आयोजित लाभांश वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । समारोह में 28 लाख रूपये का लाभांश वितरित किया गया। चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार के सहयोग से नस्ल सुधार हरा चारा व पशु आहार इन तीन बातों को महत्वपूर्ण स्थान मिला जिससे आज राजस्थान में पशुओं की हालत और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि गायों की नस्ल सुधार में हरियाणा एवं पंजाब को आधार बनाया गया । 40 हजार गाय वहां से लाई गई, जिससे आज यहां गाय की दूध की क्षमता साढ़े तीन लीटर से साढ़े चार लीटर और भैंस के दूध की क्षमता 6 लीटर तक पहुंची चुकी हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में 2रुपये प्रति लीटर के स्थान पर 3 रुपये करने की बात रखी , लेकिन प्रदेश की किसान हितैषी सरकार ने 5 रूपये करके एक महत्वपूर्ण संबल प्रदान किया हैं। चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 2 के स्थान पर 6 दिन तक दुग्ध उपलब्ध करवाने की बात को भी सरकार ने स्वीकार किया है। इसके साथ गौशालाओं को 12 महीने का अनुदान देने का कार्य भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है। जिससे प्रदेश में गोधन बचाव के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्य हुआ है । चौधरी ने कहा कि सात हजार मैट्रिक टन पाउडर विद्यालय में दिया जाएगा, जिसका उचित दाम डेयरी को मिलेगा और यह लाभ पशुपालक तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आज भगवान की मेहरबानी रही कि विगत 3 महीनों से अच्छी बारिश होने के कारण पशुओं को हरा चारा मिल रहा है, जिससे किसानों को 1500 -1600 रूपए क्विंटल की दर से सूखा भूसा नहीं खरीदना पड़ रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लंपि में मृत पशुओं के मालिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की है, इसमें 40 से 42 हजार पशुपालक लाभान्वित हुए हैं ।कुछ तकनीकी कारणों से 32 हजार बाकी हैं उनको भी जल्दी इससे लाभान्वित किया जाएगा।
सराधना में यह प्रदेश की पहेली 5000 हजार लीटर क्षमता की बीएमसी स्थापित की गई हैं। समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान दिलीप आचार्य ने कहा है कि यह सराधना के लिए एक महत्वपूर्ण बात है कि यहां सबसे अधिक दूध संकलन किया जाता है और अजमेर डेयरी द्वारा समय-समय पर जन्म मरण पर हर क्षेत्र में पशुपालकों को सहयोग दिया जाता है इसके लिए सराधना डेरी समितियों सहित पूरा परिवार उनका देवी का आभार व्यक्त करता है इस मौके पर सराधना समिति की अध्यक्ष जी से देवी उपाध्यक्ष राजेंद्र मंडवारिया सदस्य सौदान खोजा अशोक पर्वदा गोपाल खरवड बाबूलाल नागर जाजड़ा अमरचंद खोजा गोपाल बड़ौदा छोटू बरोड़ा प्रवीण मंडलिया तथा श्रीमती भंवरी देवी का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया समारोह का संचालन डेरी के उप प्रबंधक लादू लाल चौधरी ने किया।