“अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. ने ईद के पावन पर्व पर 3 लाख लीटर से अधिक की दूध विक्रय का रिकार्ड बनाया”
अजमेर दुग्ध संघ ने आज ईद के मौके पर 3,00205 लीटर दूध का विक्रय किया जोकि अजमेर दुग्ध संघ के 50 साल के इतिहास में एक रिकार्ड है। अजमेर दुग्ध संघ ने ईद के पावन पर्व पर एवं रमजान के अवसर पर विशेष रूप से दुग्ध सप्लाई का पूर्ण ध्यान रखा। अजमेर दुग्ध संघ ने गत दिनो में 2 लाख 98 हजार लीटर दूध विक्रय का रिकार्ड बनाया था। जिसे आज 3 लाख लीटर से अधिक का विक्रय कर तोड़ दिया। इस अवसर पर अजमेर जिले के समस्त उपभोक्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद। अजमेर सरस परिवार की और से आप सभी को ईद की हार्दिक बधाई।