रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-रामेश्वरम् -अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन अजमेर से दिनांक 18.12.21 से एवं रामेश्वरम् से दिनांक 21.12.21 से प्रारम्भ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेश्वरम् साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 18.12.21 से प्रत्येक शनिवार को अजमेर से 20.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 21.00 बजे रामेष्वरम् पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20974, रामेश्वरम्-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 21.12.21 से प्रत्येक मंगलवार को 22.30 बजे रामेष्वरम् से रवाना होकर गुरूवार को 23.05 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भीलवाडा, चित्तोडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलामफतेहबाद चन्द्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास जं., मकसी जं., भोपाल, ईटारसी, बैतुलनागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, बारंगल ,विजयवाड़ा जं., नैल्लोर, गुडुर जं. , चैन्नई एग्मोर ,चैंगलपट्टू जं., विल्लुुपुरम् जं. , अलुवा , त्रिचुरापल्ली जं. व मनमाधुरी जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Ashok Kumar Chouhan,