राजस्व वसूली के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
विद्युत छीजत कम करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।
अजमेर, 17 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने अक्टूबर माह तक 94 प्रतिशत ही राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की है।उन्होंने राजस्व वसूली के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही विद्युत छीजत को13.73 से 11.35 प्रतिशत पर लाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के तहत लग रहे शिविरों में लगातार भाग लें तथा वहां प्राप्त सभी समस्याओं का समय पर निस्तारण करें।
इस साल छीजत को 11 प्रतिशत तक सीमित करने का लक्ष्य
भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत तक लाने का हरसंभव प्रयास करें। हमने कोरोना के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष में लोसेज को 13.73 प्रतिशत पर सीमित किया है। पिछले वर्ष के सापेक्ष में हमारा प्रदर्शन इस वर्ष और भी बेहतर है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अक्टूबर माह तक हमने छीजत को 11.35 प्रतिशत तक सीमित करने में कामयाब रहे है। हमें विश्वास है कि हम हमारी कड़ी मेहनत की बदौलत इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हम हमारे लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
भाटी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 201 में से 134 सब-डिवीजन के लॉसेज कम हुए हैं। जिन 67सब-डिवीजनों के लॉसेज बढ़े है उनमें नागौर के सबसे ज्यादा सब-डिवीजन है। इसलिए नागौर वृत्त के लॉसेज को कम करने का जिम्मा खुद एमडी भाटी ने लिया है। अजमेर शहर वृत्त एवं अजमेर जिला वृत्त की छीजत बढ़ने पर प्रबंध निदेशक भाटी ने नाराजगी भी व्यक्त की।
102 प्रतिशत राजस्व का लक्ष्य
भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से राजस्व वसूली के कार्य में लग जाएं। डिस्कॉम ने अक्टूबर माह तक महज 94 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है। एमडी भाटी ने प्रति फीडर इंचार्ज राजस्व वसूली का औसत भी कम आने पर नाराजगी व्यक्त की। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, नागौर में महज 85 से 90 प्रतिशत की राजस्व वसूली होने पर उन्होंने वहां के अधीक्षण अभियंताओं, लेखाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अजमेर शहर वृत्त, अजमेर जिला वृत्त, भीलवाड़ा एवं सीकर में 95 से 100 प्रतिशत के मध्य होने पर इन सभी वृत्तों के अधिकारियों के कायोर्ं की प्रशंसा की। भाटी ने विश्वास जताया कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक डिस्कॉम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मेहनत एवं लगन की बदौलत अपने102 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
सरकारी महकमों से भी करे समयबद्ध वसूली
भाटी ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे सभी विभागों में अपने समकक्ष अधिकारियों से तालमेल बैठाकर निगम की बकाया वसूली करे। उन्होंने बताया कि मार्च 2021 में सरकारी दफ्तरों का बकाया 266 करोड़ रुपये था जो 31 अक्टूबर तक बढ़कर 351.27 करोड़ रुपये हो चुका है।
औसत बिलिंग व प्रोवीजनल बिलिंग नहीं के बराबर करें
भाटी ने सभी वृत्त लेखाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औसत बिलिंग तथा प्रोवीजनल बिलिंग नही के बराबर करे। अगर किसी भी सब डिवीजन में अभी भी औसत तथा प्रोवीजनल बिलिंग हो रही है तो उसकी सघन जांच करे। इसके अतिरिक्त जीरो बिलिंग एवं नेगेटिव बिलिंग वाले उपभोक्ताओं की भी सघन जांच करे।
कृषि भार वृद्धि की चौकिंग करें
भाटी ने सभी 11 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कृषि उपभोक्ताओं के भार की नियमित रूप से चौकिंग करें। एवं बढ़ा हुआ भार पाए जाने पर बिलिंग सिस्टम के द्वारा उसका भार बढ़ाए।
लंबित कनेक्शन जारी करें
भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित चल रहे घरेलू, अघरेलू, कृषि तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं के लंबित पड़े कनेक्शनों को शीघ्र जारी करे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बिलिंग स्टेटस, एटी एण्ड सी लोसेस, पीएचईडी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर,सर्तकता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट,फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर वृत्तवार सभी वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचशील स्थित मुख्यालय से निदेशक वित्त एम.के. गोयल, मुख्य लेखा नियंत्रक एस.एम. माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.सी.बाल्दी, टीए टू एमडी राजीव वर्मा एवं प्रशांत पंवार उपस्थित रहें।